हरे कृष्णा
सभी भक्तो को,
वो दिन बहुत ही पास आ गया है जब हम बद्रीनाथ की यात्रा करेगे यानी 24 जुलाई, इस तारीख को मन में सोचते ही एक अजीब सी ख़ुशी होती है की हम बद्रीनाथ धाम के दर्शन करेगे और उनकी कृपा को प्राप्त करेगे, हम ठाकुर जी से प्रार्थना करते है की वो हम सब पर कृपा करे और हमारी भक्ति को सुद्रढ़ करे |
हरे कृष्णा.......