भव्य जगन्नाथ यात्रा का आयोजन

"हरे कृष्णा"

प्रभु जी आप सबको ये जानकर अत्यंत हर्ष होगा की  हमारे " श्रीमन्नारदीय भगवत निकुंज "  द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी भव्य जगन्नाथ यात्रा का आयोजन हो रहा है । भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की असीम कृपा से हम सबको भगवान जगन्नाथ जी के रथ का दर्शन और स्पर्श का सौभाग्य  हमारे क्षेत्र में प्राप्त होने जा रहा है । कहते है भगवान श्री कृष्ण का एक नाम पतित पावन है एवं जगन्नाथ भगवान श्री कृष्ण स्वयं अपनी प्रजा के उद्धार के लिए उन के बीच रथ पर आरूढ़ होकर भ्रमण करते है । भगवान जगन्नाथ जी सदैव अपनी दोनों भुजाएें फैलाकर हमारी प्रतीक्षा करते है, यात्रा रविवार 17 फरवरी 2013 सुबह 10 बजे संजीव मैमोरियल पब्लिक  स्कूल से प्रारम्भ होकर जनकपुरी मेंन मार्केट, त्रिवेणी धाम मंदिर, गौड़ प्ळाजा, गणेशपुरी, शिव चौक, शालीमार गार्डन पुलिस चौकी, नया बिजली घर, बुध बाजार रोड, एस. एम. वर्ल्ड, चन्द्रशेखर पार्क ( बी0  ब्ळाक ) पर विश्राम लेगी ।

आइये भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा और प्रसाद जो बड़े सौभाग्य से प्राप्त होते है उसे यात्रा में सम्मिलित होकर भगवान की असीम कृपा के रूप में प्राप्त करें ।


 निवदेक
समस्त नारदीय परिवार


"हरे कृष्णा"