" भव्य जगन्नाथ यात्रा "

"हरे कृष्णा"

कल रविवार 17 फरवरी 2013 हमारे " श्रीमन्नारदीय भगवत निकुंज " द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी भव्य जगन्नाथ यात्रा का आयोजन हो रहा है । यात्रा कल सुबह 10 बजे संजीव मैमोरियल पब्लिक स्कूल से प्रारम्भ होकर जनकपुरी मेंन मार्केट, त्रिवेणी धाम मंदिर, गौड़ प्ळाजा, गणेशपुरी, शिव चौक, शालीमार गार्डन पुलिस चौकी, नया बिजली घर, बुध बाजार रोड, एस. एम. वर्ल्ड, चन्द्रशेखर पार्क ( बी0 ब्ळाक ) पर विश्राम लेगी ।

आइये भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा और प्रसाद जो बड़े सौभाग्य से प्राप्त होते है उसे यात्रा में सम्मिलित होकर भगवान की असीम कृपा के रूप में प्राप्त करें ।

      

       निवदेक
  समस्त नारदीय परिवार
शालीमार गार्डन, साहिबाबाद

     (9818929827)