श्री गुरुदेव (देवऋषि नारद जी) जयंती महामहोत्सव
!! हरे कृष्णा !!
देवऋषि नारद जी परम भागवत प्रह्लाद , महाराज ध्रुव , वाल्मीकि ऋषि आदि कई महान संतो के गुरु जी है, वे भक्ति के परम आचार्य है, चारो वैष्णव सम्प्रदायों के प्रधान गुरु है, उन्ही देव ऋषि नारद जी की जयंती इस वर्ष 22 May 2011 को है|
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवऋषि नारद जी की जयंती " श्रीमन नारदीय भगवत निकुंज " द्वारा गठबंधन बैंकेट हॉल में मनाई जाएगी| आप सभी से अनुरोध है की परिवार सहित पधार कर देवऋषि नारद जी के आशीर्वाद के रूप में भक्ति प्राप्त करे और इस जीवन के परम लक्ष्य श्री भगवान के दर्शन प्राप्त करे|
!! हरे कृष्णा !!
*जयंती स्थल*
गठबंधन बैंकेट हॉल
Near S. M. World
शालीमार गार्डन, साहिबाबाद
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
Contact :-
Krishna Prabhu :09999801087
Hanuman Ji :09953520420
Rasbihari Prabhu :09899499528