स्वीकार हों दीपावली की शुभकामनाएँ,
हैं छिपी इसमें सदभावनाएँ।
गणपति विघ्न मिटाएँ,
मान-बुद्धिधन सदा लुटाएँ।
सरस्वती ज्ञान का भंडार दें,
राशि बढ़े ऐसा वरदान दें।
लक्ष्मी करें धन की कृपा,
दें सभी की दरिद्रता मिटा।
ज्ञान का दीप जलता रहे,
अज्ञान का अन्धकार छटता रहे।
जीवन में सदा खुशहाली रहे
पृथ्वी हरी-संपदा वाली रहे॥
आपक़ो और आपक़े परिवारज़ऩो क़ो श्रीमन नारदीय भगवत मिशन की ओर से दीपावली की शुभकामनाऎ। आपकी दीपावली मगंलमय हो
जय जय श्री सीताराम.....