हरि अपनैं आँगन कछु गावत...

हरि अपनैं आँगन कछु गावत ।
तनक-तनक चरननि सौ नाचत, मनहीं मनहि रिझावत॥
बाँह उठाइ काजरी-धौरी गैयनि टेरि बुलावति ।
कबहुँक बाबा नंद पुकारत, कबहुँक घर मैं आवत ॥
माखन तनक आपनैं कर लै, तनक बदन मैं नावत ।
कबहुँ चितै प्रतिबिंब खंभ लौनी लिए खवावत ॥
दुरि देखति जसुमति यह लीला, हरष अनंद बढ़ावत ।
सूर स्याम के बाल-चरित, नित-नितहीं देखत भावत ॥

श्यामसुन्दर अपने आँगन में कुछ गा रहे हैं । वे अपने नन्हें-नन्हें चरणों से नाचते जाते हैं और अपने-आप अपने ही चित्त को आनन्दित कर रहे हैं । कभी दोनों हाथ उठाकर `कजरी'`धौरी' आदि नामों से गायों को पुकारकर बुलाते हैं, कभी नन्द बाबा को पुकारते हैं और कभी घर के भीतर चले आते हैं । अपने हाथ पर थोड़ा-सा मक्खन लेकर छोटे-से मुख में डालते हैं, कभी मणिमय खम्भे में अपना प्रतिबिम्ब देखकर (उसे अन्य बालक समझकर) मक्खन लेकर उसे खिलाते हैं । श्रीयशोदा जी छिपकर यह लीला देख रही हैं । वे हर्षित हो रही हैं, (अपनी लीला से प्रभु) उनका आनन्द बढ़ा रहे हैं। सूरदास जी कहते हैं कि श्यामसुन्दर के बालचरित्र नित्य-नित्य देखने में रुचिकर लगते हैं । (उनमें नित्य नवीन आनन्द मिलता है।)


Hari (Krishna) is singing something in his courtyard (aangan). He is dancing with His little-little feet and enticing His own mind (till rijhavat).

Sometimes, He lifts His hands and calls the cows, by names Kajari and Dhauri, and then returns back to His home calling His father as Baba Nand (till aavat).

He takes a bit of butter in His small hand and puts in His small mouth. Sometimes, He assumes the reflection in pillar to be another child and tries to offer Him a bit of butter (till khavaavat).

Jasomati, the mother of Krishna, observes Him from far off and enjoys the sportive activities of baby Krishna. Surdas, the poet, observes these sportive actions of Baby Krishna and feels elated day by day (till bhaavat).


your's servent
Radha Madhav Daas