हरे कृष्ण
प्रभु जी आज मंदिर में MEETING थी जिसमे मिशन की होने वाली संकीर्तन यात्रा के बारे में चर्चा हुई|
1. मिशन अपनी पहली संकीर्तन यात्रा 2 अक्टूबर 2009 (Mission Birthday) को निकालेगा|
जिसका विवरण इस प्रकार है यात्रा 2 अक्टूबर को त्रिवणी धाम से होकर जनकपुरी, गौर प्लाजा, शिव चौक,शालीमार गार्डन B - BLOCK से होकर गणेशपुरी में मंदिर पर पूर्ण होगी|
मिशन की यात्रा की एक खास पहचान होगी, इसमें सब भक्त धोती और कुर्ते में न होकर धोती और T-Shirt में होंगे| जिससे लोग भक्तो को पंडित जी ना समझ कर भक्त समझे| हमारा उद्देश्य धोती कुर्ते वाले लोगो को इकट्ठा करना नहीं है हमारा मकसद भगवान के भक्तो को भगवान की सेवा में लगाना है|
हरे कृष्ण हरी बोल राम राम भोले नाथ की जय
आपका दास
नारद प्रिय दास
7/09/2009