हरे कृष्णा
प्रभु जी कल भगवती प्रभु ने मलूक दास जी के बारे में बताया | उनका एक दोहा तो आपने सुना ही होगा " अजगर करे न चाकरी, पंछी करे ना काम, दास मलूका कह गए सबके दाता राम | "
उनका जीवन किस प्रकार परिवर्तित हुआ उसके बारे में एक बहुत ही सुन्दर कथा बताई |
उसके बाद नरेश भैया (कृष्ण चरण दास जी) ने भाई जी के बारे में कुछ बताया | राधा बाबा ने भाई जी के बारे में बताया के उनको चार बाते भाई जी की बहुत ही अच्छी लगती है |
१. भगवान सर्वत्र है (भगवान पहले थे, भगवान अभी है, और भगवान बाद में रहेंगे)
२. भगवान सर्वग्य है (भगवान सब जानते है)
३. भगवान सर्वसमर्थ है (भगवान कुछ भी कर सकते है)
४. भगवान सुह्रद है (भगवान मुझे सबसे ज्यादा प्रेम करते है)
भैया ने उसके बाद एक मुस्लिम भक्त की कथा बताई जो के आधी ही हो पाई, आधी कथा आज शाम को होगी उसके बारे में कल आपको बताऊंगा |
हरी बोल
आपका दास
नारद प्रिय दास